टाटा की एक और कंपनी का आ रहा IPO, टाटा मोटर्स पर दांव देगा बड़ा फायदा, शेयर खरीदने की सलाह दे रहे एक्सपर्ट

जब से Tata Technologies IPO की खबर सामने आई है तब से टाटा मोटर्स के शेयर सुर्खियों में हैं

आने वाले IPO में टाटा मोटर्स, टाटा टेक्नोलॉजीज के 8,11,33,706 शेयर बेचना चाहती है

टाटा मोटर्स ने टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर 7.40 रुपये प्रति शेयर के दाम पर खरीदे थे

Tata Technologies IPO) का प्राइस उस रेट से कम से कम 4-5 गुना है, जिस पर टाटा मोटर्स ने टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर खरीदे हैं।

ऐसे में टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ से टाटा मोटर्स को तगड़ा फायदा होगा।

Tata Technologies IPO का प्राइस अभी तक अनाउंस नहीं हुआ है, लेकिन इसका मार्केट कैप 18000 से 20000 करोड़ रुपये के बीच होगा

तो इस हिसाब से Tata Technologies IPO का प्राइस 40 रुपये प्रति शेयर हो सकता है

IPO Size:Approx 95,708,984 Equity Shares

Offer for Sale: Approx 95,708,984 Equity Shares Face Value: ₹2 Per Equity Share

IPO Listing on- BSE & NSE

IPO Listing on- BSE & NSE