मशहूर सिंगर Jubin Nautiyal ने एक से बढ़कर एक हिट गाने गाए हैं. जैसे 'दिल गलती कर बैठा है', 'तुम ही आना', 'लुट गए', 'बेवफा तेरा मासूर चेहरा', 'तारों के शहर' और 'राता लंबियाना'लेकिन जुबिन नौटियाल एक नई मुसीबत में फंस गए हैं
ubin Nautiyal का 23 सितंबर को United States में कॉन्सर्ट है एक पोस्टर वायरल हआ है . इस पोस्टर को रेहान सिद्दीकी नाम के शख्स ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है
मेरे फेवरेट सिंगर हॉस्टन आ रहे है. ग्रेट जॉब जय सिंह. तुम्हारी शानदार प्रजनटेशन का इंतजार कर रहे हैं.' इस ट्वीट के कैप्शन में जय सिंह नाम की वजह से जुबिन नौटियाल को ट्रोल किया जा रहा है.
जय सिंह एक वॉन्टेड है जिसकी तलाश चंडीगढ़ पुलिस 30 साल से कर रही है. जय सिंह के ऊपर वीडियो पाइरेसी और ड्रग्स तस्करी का आरोप है
वॉन्टेड जय सिंह का जुबिन नौटियाल के कॉन्सर्ट में शामिल होने की वजह से जुबिन को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. साथ ही #ArrestJubinNautiyal भी ट्रेंड हो रहा है.