Netflix Original 'Kathal का टीजर आउट हो गया है. फिल्म का टीजर काफी मजेदार है. फिल्म में Sanya Malhotra एक पुलिस ऑफिसर बनी है,

फिल्म में Sanya Malhotra एक पुलिस ऑफिसर दो गुमशुदा कटहल की तलाश में निकलती दिखाई दी है. ये टीजर आपको हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देगा.

इस फिल्म की कहानी में कटहल को ढूंढ़ने में 10 हजार रुपए का इनाम रखा गया है उसे ढूढ़ने में जो मुश्किलें आती है उसे बड़े ही मजाकिया अंदाज में दिखा गया है

इस फिल्म में कॉमेडी, एक्शन, गुंडे और गन सब कुछ है. सान्या ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर भी फिल्म का टीजर शेयर किया है.

ये एक कॉमेडी से भरपूर फिल्म है.जिससे फैंस का खूब एंटरटेनमेंट होने वाला है.

Sanya Malhotra  एक पुलिस ऑफिसर 

Anan Joshi main character 

Vijay Raj

Rajpal Yadav एक पत्रकार हैं 

ये फिल्म जल्द ही OTT platform Netflix पर रिलीज होगी