20% का लगा अपर सर्किट

रिलायंस के साथ मिलकर हाइड्रोजन बस लाई कंपनी

शेयर खरीदने टूट पड़े लोग

इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली कंपनी ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है

इलेक्ट्रिक बस बनाने ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की टेक्निकल पार्टनरशिप में हाइड्रोजन से चलने वाली अपनी पहली बस पेश की है

 ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक की तरफ से हाइड्रोजन बस के अनाउंसमेंट के बाद कंपनी के शेयरों की खरीदारी बढ़ गई 

ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयर की कीमत 512.00 रुपए चल रही है 

ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक, मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर्स लिमिटेड (MEIL) की सब्सिडियरी है। कंपनी, घरेलू मार्केट में इलेक्ट्रिक बसें बनाती है  

कंपनी, पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क्स के लिए सबसे बड़ी सिलकॉन रबड़/कंपोजिट इंसुलेटर्स मैन्युफैक्चरर है। 

पिछले 3 साल से कम में ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयर 1021 पर्सेंट चढ़ गए हैं  

ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक की बस सिंगल हाइड्रोजन फिलिंग पर 400 किलोमीटर तक चल सकती है 

12 मीटर की इस लो-फ्लोर बस में कस्टमाइजबल सीटिंग कैपेसिटी है।  

इस बस में 32-49 पैसेंजर्स सीट्स और एक ड्राइवर सीट है। बस में टाइप-4 हाइड्रोजन सिलेंडर्स दिए गए हैं।

Disclaimer: यहां सिर्फ शेयर के Performance की जानकारी दी गई है निवेश से पहले अपने एडवाइजर या फिर हमें Contact ज़रूर करें से परामर्श कर लें।