Red Section Separator

सेल्फी के वीकेंड कलेक्शन के बाद फिल्म में बड़ी गिरावट देखने को मिली है, जिस को देखकर फैंस को हैरानी होगी

Red Section Separator

बॉक्स ऑफिस पर इसका हाल बेहद बुरा होता दिख रहा है. 

Red Section Separator

पहले दिन 'सेल्फी' ने 2.55 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया था दूसरे दिन 'सेल्फी' की कमाई 3.80 करोड़ रुपये थी

Red Section Separator

तीसरे दिन 'सेल्फी' ने 3.90 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया. चौथे दिन अक्षय कुमार की फिल्म महज 1.3 करोड़ रुपये का बिजनेस कर पाई.

Red Section Separator

पांचवें दिन ‘सेल्फी’ ने 1.10 करोड़ रुपये कमाए हैं. ‘सेल्फी’ का कुल कलेक्शन अब 12.70 करोड़ रुपये हो गया है.

Red Section Separator

 ‘सेल्फी’ बजट 150 करोड़ रुपए  

Red Section Separator

फिल्म का ट्रेलर ही फ्लॉप हो गया था ट्रेलर में कोई खास बात नहीं थी इसी लिए दर्शको ने फिल्म से दूरी बना ली

आखिर यह फिल्म क्यों नहीं चली

Red Section Separator

लगातार अक्षय कुमार की बच्चन पांडे, रामसेतु, रक्षा बंधन, सम्राट पृथ्वीराज जैसी फिल्मों में क्वालिटी नहीं थी जिसकी वजह से लोगो को बी उन पर विश्वास नहीं रहा

Red Section Separator

फिल्म के स्क्रीनप्ले में कई कमियां हैं।जैसे आरटीओ ऑफिसर सुपरस्टार को सताता है और सीनियर्स की भी नहीं सुनता। फैंस का लड़ना, बहुत ही बचकाना है। 

Red Section Separator

सेल्फी फिल्म में सब कुछ फेक लगता है स्क्रीनप्ले और ड्रामा दर्शकों से कहीं भी कनेक्ट नहीं होता सब नकली लगते हैं तो कहानी पर विश्वास कैसे हो? 

Red Section Separator

Director Raj Mehta की इस फिल्म में पकड़ नजर नहीं आई और इस वजह से फिल्म पूरी तरह बिखरी हुई लगती है।