सुष्मिता सेन को गुरुवार में दिल का दौरा पड़ा और हाल ही में उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है
सुष्मिता ने अपने पिता के साथ मुस्कुराता हुआ फोटो शेयर किया और लिखा, “अपने दिल को हमेशा खुश और साहसी बनाए रखो
और जब तुमको इसकी सबसे ज्यादा आवश्यकता होगी, तो यह तुम्हारे साथ खड़ा रहेगा
सुष्मिता हर महीने 60 लाख रुपए और साल में 9 करोड़ रुपए कमाती हैं
सुष्मिता 80 करोड़ रुपए की नेटवर्थ की मालकिन हैं
एक फिल्म के लिए करीबन 3-4 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं
सुष्मिता ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 1.5 करोड़ रुपए लेती हैं।
सुष्मिता को कारों का बहुत शौक है
1.42 करोड़ रुपए की BMW 7 Series 730Ld है।
सुष्मिता के पास BMW X6 भी है.कीमत 1 करोड़ रुपए
सुष्मिता के पास 89.90 लाख रुपए की Audi Q7 है और 35 लाख रुपए की Lexus LX 470 भी है
Watch Next Video
वो तंत्र एंटरटेनमेंट नाम की एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की मालकिन भी हैं और दुबई में एक ज्वेलरी रिटेल स्टोर भी है