1 लाख के बना दिए ₹17 लाख ₹45 से ₹730 पर आया यह शेयर

शेयर बाजार के कुछ ऐसे भी पेनी स्टॉक्स हैं जिन्होंने इन्वेस्टर्स को गजब का रिटर्न दिया है।

यह स्टॉक Aurionpro Solutions का भी है

इस स्टॉक ने सिर्फ तीन साल की अवधि में 1,500% से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है

गुरुवार को BSE पर शेयर की कीमत 710 रुपये थी। 

तीन साल पहले इस शेयरों में निवेश की गई 1 लाख रुपये की रकम आज 16.38 लाख रुपये में बदल गई होगी 

Aurionpro Solutions Ltd ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 18.97 करोड़ रुपये के मुकाबले 25.08 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हासिल किया

मार्च 2023 की तिमाही में बिक्री 38.69% बढ़कर 190.66 करोड़ रुपये हो गई,