सीवर में गिरा आईफोन, शख्स ने सीवर में लगा दी छलांग

एक शख्स का कहना है कि जब वह टॉयलेट करना गया

तो गलती से उसका iPhone 12 मैक्स सीवर में गिर गया

जिसके बाद उसने फोन को बचाने के लिए सीवर में ही छलांग लगा दी

ये शख्स 30 साल के ऑगस्टो फिगुएरेडो हैं

तभी जेब में से फोन फिसलकर सीवर में जा गिरा. ये उनके लिए काफी भयानक था.

फिगुएरेडो कॉन्सर्ट में आए दूसरे लोगों को 400 डॉलर के बदले फोन निकालने को बोल रहे थे

लेकिन कोई इसके लिए नहीं माना. उन्होंने कहा, 'मैं बस अपना मोबाइल वापस चाहता था. मैंने दूसरे लोगों को पैसा ऑफर किया लेकिन आखिर में मुझे ही उसमें कूदना पड़ा.

हालांकि उन्हें 1100 डॉलर में खरीदा अपना iPhone वापस मिल गया. फिगुएरेडो ने बताया, 'उस समय वहां बहुत सारे लोग थे, कुछ वीडियो बना रहे थे. लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि इसका ऐसा नतीजा निकलेगा.'

उन्हें सीवर में कूदने के दौरान चोट आई. वह बीमार भी पड़ गए

जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा. पैरों पर टांके आए हैं और टेटनस का इंजेक्शन लगाना पडा.