पैसा ही पैसा होगा अगर आप जान लें ये 5 बातें 

शेयर मार्किट में हमेशा सोच समझकर ही इन्वेस्ट करें

कंपनी की ब्रैंड वैल्यू पर नज़र रखें न की उसके शेयर वैल्यू पर  

उन कंपनियों पर भी निवेश करें जो मार्किट बंद होने के बाद भी कमाती  हो 

लांग टर्म में फायदा है शार्ट टर्म में सिख कर या बिना एडवाइस के ट्रेड न करें 

बैलेंस्ड पोर्टफोलियो रखें एक स्टॉक में 3-7 % तक ही इन्वेस्ट करें 

इन्वेस्ट करना ज़रूरी है न की रकम तो आप कम पैसे से भी इन्वेस्ट कर सकते हैं

इन्वेस्ट करते वक़्त एक्सपर्ट की सलाह ज़रूर लें या फ़िर खुद सीख  कर ट्रेड करें

ट्रेड करते हुए टेक्निकल और फंडामेंटल पर ध्यान दें सीखने के लिए संपर्क करें