हफ्ते में
ये दिन
बहुत
खतरनाक
होता है
इस दिन
सबसे ज्यादा
हार्ट अटैक
आते हैं
रिसर्च पर
डॉक्टर्स की रिपोर्ट
से पता चला है की
मरीजों में सोमवार
के दिन सबसे ज्यादा
STEMI हार्ट अटैक
आते हैं
STEMI
हार्ट अटैक में
Blood Artery
की पूरी तरह
ब्लॉक
हो जाती है और दिल को
ऑक्सीजन व खून नहीं मिल
पाता
STEMI के लक्षण
मरीज को
सीने में दर्द, सांस फूलना, जी मिचलाना, तेज धड़कन, चिंता, पसीना आना, चक्कर आना और जबड़े-कंधे में दर्द हो
सकता है
हार्ट अटैक को रोकने के लिए आप
7 काम कर सकते हैं
Arrow
1. ताजे फल-सब्जियों वाली हेल्दी डाइट लें
2. मक्खन, बर्गर, चिप्स जैसे
हाई फैट वाले फूड ना खाएं
3. दिन में 30 मिनट अच्छी
शारीरिक गतिविधि जरूर करें
4. वजन को ज्यादा बढ़ने ना दें
5. स्मोकिंग
और
शराब
छोड़ दें
6.ब्लड प्रेशर
को कंट्रोल रखें
7.डायबिटीज
को मैनेज करें
See Next Video