वो बेरहम मुगल बादशाह जो नंगा होकर दरबार लगाता था और मज़े के लिए अपने बेटो और बेटियों की भी आंखे फोड़ दी थी 

वो नग्न होकर या कभी महिलाओं के कपड़े पहन कर दरबार लगाता था , इसी वजह से उसका नाम ‘लंपट’ पड़ गया था

Jahandar Shah अपने भाईयों को हराने के बाद मुगल सल्तन की गद्दी पर बैठा था, लेकिन सालभर भी सत्ता संभाल नहीं पाया

Jahandar Shah अपनी अय्याशियों और रंगीन-मिज़ाजी के लिए बदनाम था

मुगल साम्राज्य की गद्दी संभालते ही एक तरीके से उसने पूरी सत्ता लाल कुंवर को सौंप दी, जो उसकी रखैल थी।

लाल कुंवर, जहांदार शाह से उम्र में लगभग दोगुनी थी वह अपनी खूबसूरती और नृत्य के लिए मशहूर थी

जहांदार शाह ने लाल कुंवर को अपनी रानी का दर्जा दे दिया। लाल कुंवर ने इसका फायदा उठाया एक-एककर ताकतवर पदों पर अपने रिश्तेदारों को नियुक्त करवा दिया।

लाल कुंवर के वश में आकर जहांदार शाह अपने दोनों बेटों की आंखें फोड़ दी और उन्हें कैद खाने में डाल दिया

 एक बार सिर्फ मजे के लिए उसने लोगों से भरी नाव डुबवा दी और लोगों की चीख-पुकार देख हंसता रहा।

जहांदार महज 9 महीने ही मुगल साम्राज्य की गद्दी पर रह पाया था 

 उसके भतीजे फर्रूखसियर 6 जनवरी 1713 को उसको हरा दिया उसने लाल कुंवर के साथ भागकर दिल्ली में शरण ली वहां उसका  बेरहमी से कत्ल कर दिया गया