क्या वजह थी कि मुगल शासक अपनी बेटियों बहनों की शादी करने की बजाय उन्हें जीवन भर कुंवारा रखते थे?

हिंदुस्तान में कई सालों तक मुगल बादशाहों का राज रहा ,लेकिन उस दौरान कई बादशाह ऐसे रहे हैं, जिनके बनाए गए कानून पर यकीन कर पान मुश्किल होता है तो कही खून खोल उठता  है

मुगलों की एक प्रथा थी कि वे सभी अपनी बेटियों की शादी अपने करीबी रिश्तेदारों के साथ ही  करते थे।

इसकी वजह ये थी की बादशाह अपनी सत्ता किसी को नहीं  देना चाहते थे। इसलिए वो अपने रिश्तेदारों में ही अपनी बेटियों को भियाते  थे  

मुगल नहीं चाहते थे कि उनके दामाद मुगल सिंहासन के लिए प्रतिस्पर्धा करें,इसलिए आमतौर पर वो भाइयों और बहनों के बच्चों के साथ विवाह करते थे।

कुछ मुग़ल तो ये सोच कर भी अपनी बेटियों की शादी नहीं करते थे की उन्हें अपने दामाद और उसके पिता के आगे झुकना पड़ेगा जो की मुगलो की शान के खिलाफ था

खुद अकबर ने भी अपनी बेटी का विवाह नहीं किया उसको भी लगा कि बेटियों की शादी कराई तो उसे दूल्‍हें के पिता और दूल्‍हें के सामने झूकना पड़ेगा जो उसे कतई मंजूर नहीं था।

ऐसी  छोटी सोच रखने वाला अकबर ही वो बादशाह था जिसने अपनी बहन बेटियों की शादी पर पाबंदी लगवानी शुरू की ताकि उसे किसी के सामने सर ना झुकाना पड़े 

ये भी कहा जाता है की मुगल राजकुमारियों की शादी न होने की वजह ये भी थी की उनको उनके लायक मुस्लिम लड़का ऊंचे परिवार का नही मिलता था।