उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया

भले ही वो आज हमारे बीच मौजूद न हो लेकिन उनके कुछ ऐसे कांड हैं जो हम कभी नहीं बुला सकते हैं 

उनके  निधन से देश में शोक है लेकिन उत्तराखंड के लोग आज भी उनको पसंद नहीं करते हैं

आज से 27 साल पहले रामपुर तिराहा कांड हुआ था। मुलायम ने पहाड़ी लोगो के लिए एक वो रात काली बना दी 

जो विपक्ष पहाड़ी लोग आंदोलन कर रहे थे मुलायम ने उनकी बसों को जलवा दिया

उनकी औरतों का बलात्कार करवाया और फिर ये बयान दिया की  मैं उनकी परवाह क्यों करूं, कौन सा उन्होंने मुझे वोट दिया था

गेस्ट हाउस कांड भी सपा की देन है सपा और बसपा में गढ़बंधन हुआ था लेकिन फिर  कुछ वक़्त बाद ही दोनों में दुश्मनी हो गई 

मायावती ने समर्थन वापस लेने का फैसला किया तो  मुलायम ने मायावती पर गेस्ट हॉउस में हमला करवाया और कमरे बंद करके नंगा करके पिटवाया 

बजरंग दल ने अयोध्या में बाबरी मस्जिद को गिराने के लिए कारसेवा की उन पर मुलायम ने गोलियाँ चलवाई 16 कारसेवकों की मौत हो गई, जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए।

रामकोला गोलीकांड में  भी सपा मुलायम सिंह यादव का ही हाथ है 

मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार कल उत्तर प्रदेश के सैफई में किया जायगा