इस महिला का नाम  Nancy Hawk है जो अपने ही बेटे के बच्चे की मां और दादी दोनों बनने जा रही है 

Nancy Hawk नवंबर में अपनी पोती को जन्म देगी और उस बच्चे की दादी और मां दोनों कहलाएगी 

वो अमेरिका के उताह की रहने वाली हैं.जिस बेटे के बच्चे को जन्म देने जा रही है उसका नाम जेफ है

उनकी एक बहु कैम्ब्रिया भी है जिनके पीटीआई के बच्चे की वो माँ बनने जा रही है 

ये फैसला उन्होंने अपनी बहु के लिए ही लिया है क्युकी उनकी बहु पे जब दो जुड़वाँ बच्चे हुए तो वो बहुत तकलीफ में थी 

फिर ऐसे में जब परिवार को बढ़ाने की बात आई , तो इस बार Nancy Hauck ने ये ज़िम्मेदारी खुद लेली। 

आपको बता दे की ये उनकी पहली पोती नहीं है. इससे पहले भी उनके घर में 4 बच्चे हैं 

परिवार में सब इस फैसले से खुश हैं. Nancy Hauck पहले भी 5 बच्चों की माँ बन चुकी हैं और उन को अब भी कोई परेशानी नहीं हो रही है .

अब Nancy Hauck के इस फैसले पर सोशल मीडिया के कुछ यूजर्स इसकी आलोचना कर रहे हैं। तो कुछ लोग इस फैसले की तारीफ कर रहे हैं.