फिर ऐसे में जब परिवार को बढ़ाने की बात आई , तो इस बार Nancy Hauck ने ये ज़िम्मेदारी खुद लेली।
परिवार में सब इस फैसले से खुश हैं. Nancy Hauck पहले भी 5 बच्चों की माँ बन चुकी हैं और उन को अब भी कोई परेशानी नहीं हो रही है .
अब Nancy Hauck के इस फैसले पर सोशल मीडिया के कुछ यूजर्स इसकी आलोचना कर रहे हैं। तो कुछ लोग इस फैसले की तारीफ कर रहे हैं.