ट्रेलर की शुरुआत रितेश की तमन्ना के साथ एक अनोखे बिजनेस प्रपोजल के साथ होती है। वह तलाक की योजना बनाता है, और तमन्ना को उसके साथ जुड़ने के लिए कहता है। दरअसल "प्लान ए में तमन्ना भाटिया लोगों की शादी करवाती हैं और प्लान बी उनके तलाक के मामले को संभालने के लिए होता है
''बताओ अगर मुकेश अंबानी खुद ही जीओ इस्तेमाल नहीं करेगा तो अजीब नहीं लगेगा''...निराली की एक रिश्तेदार उससे ऐसा कहकर शादी के लिए प्रेरित करती है. उसकी मां का भी कहना है कि वो सबकी शादियां कराती है, उसे भी अब शादी कर लेनी चाहिए.
यह एक गतिशील फिल्म है जो हर प्रकार के दर्शकों को पसंद आएगी. मैं नेटफ्लिक्स पर इसकी रिलीज के लिए बेहद उत्सुक हूं.''