फिल्म ''Plan A Plan B' का मजेदार Trailer लॉन्च हो  गया है पहली बार रितेश देशमुख और तमन्ना भाटिया की जोड़ी Onscreen. एक साथ नजर आ रही है.

Directed by Shashanka Ghosh.

Riteish Deshmukhने इस फिल्म डिवोर्स लॉयर का किरदार  निभाया है 

Tamannaah Bhatia ने मैच मेकर की भूमिका निभाई है 

Tamanna' का किरदार सबकी शादियां करना है तो Ritesh का किरदार शादियां तुड़वाने का काम करता है दोनों का स्वभाव एक-दूसरे से विपरीत है

Kusha Kapila

Poonam Dhillon

ट्रेलर की शुरुआत रितेश की तमन्ना के साथ एक अनोखे बिजनेस प्रपोजल के साथ होती है। वह तलाक की योजना बनाता है, और तमन्ना को उसके साथ जुड़ने के लिए कहता है। दरअसल "प्लान ए में तमन्ना भाटिया लोगों की शादी करवाती हैं और प्लान बी उनके तलाक के मामले को संभालने के लिए होता है

''बताओ अगर मुकेश अंबानी खुद ही जीओ इस्तेमाल नहीं करेगा तो अजीब नहीं लगेगा''...निराली की एक रिश्तेदार उससे ऐसा कहकर शादी के लिए प्रेरित करती है. उसकी मां का भी कहना है कि वो सबकी शादियां कराती है, उसे भी अब शादी कर लेनी चाहिए. 

यह एक गतिशील फिल्म है जो हर प्रकार के दर्शकों को पसंद आएगी. मैं नेटफ्लिक्स पर इसकी रिलीज के लिए बेहद उत्सुक हूं.'' 

ये फिल्म 30 सितंबर को Netflix पर Released होगी।