बहुत ही कम लोगों को पता है कि राजू श्रीवास्तव का असली नाम सत्यप्रकाश श्रीवास्तव था.

 आज राजू श्रीवास्तव की नहीं बल्कि उस सत्यप्रकाश की मौत हुई है जो राजू जी के शरीर में वास् करते थे.

राजू कहते थे कि लोग आपको चाहे जितना दुत्कारें, फटकारें और गालियां दें। आप धैर्य रखिए और एक हल्की सी मुस्कान अपने चेहरे पर बनाए रखें 

आप जितने बड़े क्यों न हो जाएं लेकिन अपना परिवार, अपनी जमीन, अपने मोहल्ले, अपने शहर और अपने लोगों से जुड़ाव किसी भी हाल में खत्म मत करना 

Arrow

आप

राजू श्रीवास्तव जी ने अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की फिल्म तेजाब से बॉलीवुड डेब्यू किया था।

राजू श्रीवास्तव जी,मुकेश खन्ना के सुपरहीरो शो शक्तिमान में भी एक्टिंग कर चुके थे

साल 2013 में राजू श्रीवास्तव ने डांस रिएलिटी शो नच बलिए 6 में परफॉर्म किया था

 2010 में राजू ने दाऊद पर कुछ जोक्स सुनाए थे जो तेजी से वायरल हुए थे,जब उनके क्लिप्स वायरल हुए तो पाकिस्तान से उन्हें जान से मारने की धमकी दी जाने लगी थी 

सिर्फ राजू को ही नहीं बल्कि उनके परिवार को भी धमकी दी गई थी हालांकि राजू इससे डरे नहीं थे

लेकिन जब उनके सेक्रेटरी राजेश शर्मा को भी धमकी मिलने लगी तो उन्होंने पुलिस सिक्योरिटी ली थी।