'Ram Setu' फिल्म रिलीज हो चुकी है.

फिल्म में विज्ञान और हिंदू धर्म की आस्था की जंग दिखाई गई है

'Ram Setu' पुल पर इतिहास में पहली बार फिल्म बनाई गई है

'Ram Setu' फिल्म की Ratings 4.2 है. 

 फिल्म देखने के बाद कुछ लोग तो फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहें और कुछ  को फिल्म की कहानी अलग नहीं लगी है.  

फिल्‍म में 'Ram Setu' की रिसर्च को दिखाया गया है पुल को प्रकृति ने बनाया या भगवान श्रीराम ने  

 फिल्म पूरी तरह से ये साबित करती है की 'Ram Setu' का निर्माण भगवान श्रीराम ने ही करवाया था.  

Ram Setu' फिल्म का बजट ₹150 करोड़ है  

Box Office  Collection  1st Day-15 करोड़ रुपये  

फिल्म में AP का किरदार सबसे ज्यादा पसंद किया गया है जिसका राज़ सबसे अंत में खुलता है  

अक्षय कुमार की अदालत में स्पीच और उनका ये बताना की राम सेतु पुल महिलाओ के सम्मान का प्रतीक है रोंगटे खड़े कर देता है