विजय की Raw(Beast) का दमदार ट्रेलर रिलीज, Watch

ट्रेलर की शुरुआत एक धमकी भरे फोन कॉल से होती है, जिसमें बताया जाता है कि चेन्नई के एक मॉल को आतंकवादियों ने हाइजैक कर लिया है। 

लोगों को छोड़ने के बदले में वह अपने सरगना को छोड़ने की मांग रखते हैं। 

विजय इसी मॉल में मौजूद होते है, टीम उससे मदद मांगती है। इसके बाद वो दिमाग चलाकर आतंकियों को बेहाल कर देते है..

Title 1

इस बीच खबर है कि फिल्म को कुवैत में बैन कर दिया गया है, जानिए इसकी वजह क्या है..

इसकी वजह बताई जा रही है कि फिल्म में मुस्लिम को आतंकी के रूप में दिखाया गया है। 

यह फिम सिनेमाहॉल में 13th अप्रैल को रिलीज़ होने वाली है