Small Cap Funds में निवेश करने से पहले इन 5 बातों को जरूर याद रखें

Small Cap Funds में ताबड़तोड़ निवेश देखा जा रहा है 

बीते महीने स्मॉलकैप फंड्स में 2182 करोड़ रुपए का नेट इन्फ्लो आया. यह इक्विटी कैटिगरी में सबसे ज्यादा निवेश है 

स्मॉलकैप के अलावा मिडकैप में भी अच्छा निवेश देखा जा रहा है. अप्रैल में इस कैटिगरी में 1790 करोड़ का निवेश आया है 

निवेश से पहले इन 5 बातों का रखें ध्यान

1.Smallcap Category की  400 कंपनियों पर फंड मैनेजर्स का फोकस होता है. ऐसे में लॉन्ग टर्म के लिहाज से इन फंड्स में निवेश करें

2.स्मॉलकैप फंड्स को 10-15 साल के लक्ष्यों के लिए चुन सकते हैं. इन फंड्स में Volatility बहुत ज्यादा होती है, ऐसे में सोच-समझ कर निवेश करें.

3.छोटी अवधि में स्मॉल कैप में उतार-चढ़ाव दिखते है. ऐसे में सोच-समझ कर निवेश करें और Volatility पर घबराकर नुकसान करने की जरूरत नहीं है

4.अच्छे पोर्टफोलियो में ज्यादा से ज्यादा 20% ही स्मॉलकैप फंड्स में निवेश करें. 80 % largecap और midcap फंड्स में निवेश करना चाहिए

5.ये Multibagger रिटर्न दे सकते हैं, यह हाई रिस्क वाला होता है. ऐसे में investors ज्यादा रिटर्न पाने की लालच में केवल स्मॉलकैप फंड्स पर फोकस नहीं करें