2.स्मॉलकैप फंड्स को 10-15 साल के लक्ष्यों के लिए चुन सकते हैं. इन फंड्स में Volatility बहुत ज्यादा होती है, ऐसे में सोच-समझ कर निवेश करें.
3.छोटी अवधि में स्मॉल कैप में उतार-चढ़ाव दिखते है. ऐसे में सोच-समझ कर निवेश करें और Volatility पर घबराकर नुकसान करने की जरूरत नहीं है
4.अच्छे पोर्टफोलियो में ज्यादा से ज्यादा 20% ही स्मॉलकैप फंड्स में निवेश करें. 80 % largecap और midcap फंड्स में निवेश करना चाहिए
5.ये Multibagger रिटर्न दे सकते हैं, यह हाई रिस्क वाला होता है. ऐसे में investors ज्यादा रिटर्न पाने की लालच में केवल स्मॉलकैप फंड्स पर फोकस नहीं करें