फिल्म 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' के बॉक्स ऑफिस, स्टार कास्ट और कहानी क बारे में चलिए जानते है।

आर माधवन के निर्देशन में बनी रॉकेट्रीः द नंबी इफेक्ट 1 जुलाई को रिलीज हुई थी

'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' दो हफ्ते बाद भी बॉक्स ऑफिस पर स्थिर बनी है

यह फिल्म भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायण के जीवन पर बनी है। 

फिल्म रॉकेट्रीः द नंबी इफेक्ट में वैज्ञानिक के जीवन में आए हर एक उतार-चढ़ाव को दिखाया गया है कि कैसे उन्हें जासूसी के झूठे आरोप से लेकर हिरासत में उन्हें प्रताड़ित किया गया था। 

फिल्म में आर माधवन मुख्य भूमिका में नजर आयें हैं और वही शाहरुख़ खान गेस्ट कैमियो (जर्नलिस्ट) की भूमिका में नजर आयें हैं 

इस फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपये बताया जा रहा था

दो हफ्ते में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 24 करोड़ रुपये ही कमा पाई है