भाजपा नेता साध्वी प्राची ने बरेली में मुस्लिम लड़कियों को खुला ऑफर दे डाला

साध्वी ने कहा, हिंदू लड़कों से अगर शादी होती है तो उन्हें तलाक और हलाला से निजात मिलेगी

उन्होंने कहा जो बहन-बेटियां तपती दोपहरी के 50 डिग्री तापमान में काले लिबास में वक्त काटती हैं

वह बेटियां हिंदू लड़कों से शादी करें। उन्हें न काले लिबास में रहना होगा और न ही तीन तलाक व हलाला झेलना पड़ेगा

साध्वी ने आगे कहा की उन्हें अधिक बच्चे भी पैदा नहीं करने होंगे

इस विवादित बयान पर मुस्लिम और कुछ हिन्दू भी भड़क रहे है और जमकर कमेंट कर रहे हैं 

इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने लिखा है की और हिन्दू लड़की मुस्लिम से शादी करके जन्नत पा सकती है 

Arrow

एक हिन्दू लड़की ने लिखा है की बुरखा नहीं तो घुंघट क्यों करना होगा में भी एक हिन्दू हूँ हिन्दू में भी कोई बहु को सर पर बैठा कर नहीं रखा जाता

 एक ने तो ये तक लिख दिया की क्या आपके धर्म में में लड़की कम पड़ गई जो हर जगह जगह मुँह मारती फिर रही हो 

एक लड़के ने लिखा है की कोई इससे पूछे इन्होने अब तक शादी नहीं की फिर ज्ञान क्यों पैल रही है

Disclaimer

हमारा मकसद हिंसा बढ़काना नहीं बल्कि आपको ये समझना है की सब आपस में मिलजुल कर रहें हर धर्म अच्छाई की राह दिखाता है