सतीश कौशिक को नीना गुप्ता थी इतनी पसंद प्रेग्नेंट होने पर कर दिया था ये काम
नीना गुप्ता ने सतीश कौशिक के साथ अपनी लंबी दोस्ती के बारे में बात की.
नीना गुप्ता ने खुलासा किया
कि जब वो प्रेग्नेंट थी तो सतीश कौशिक ने उन्हें शादी का प्रस्ताव रखा था
दरअसल वो क्रिकेटर विव रिचर्ड्स के बच्चे की मां बनने वाली थी. हालांकि उनकी शादी नहीं हुई थी
हर तरफ से उनको प्रेग्नेंट होने की वजह से कोसा जा रहा था। उस मुश्किल दौर में दोस्त सतीश कौशिक ने दर्द को समझा
और शादी के प्रपोज कर दिया था। वो नहीं चाहते थे कि, ऐसी मुश्किल घड़ी में नीना जरा भी अकेला महसूस करें।
जब सतीश कौशिक ने शादी के लिए प्रपोज किया था तब खुद सिंगल थे
कहा था कि, ‘मैं हूं ना, तू चिंता क्यों करती है। बच्चा डार्क स्किन कलर का हुआ तो हम शादी कर लेंगे और किसी को शक नहीं होगा।’
लेकिन ये प्रस्ताव नीना ने नहीं स्वीकार किया
सतीश और नीना 1975 से दोस्त है और इसके बाद उनका रिश्ता और गहरा हुआ
नीना ने विवेक मेहरा संग शादी की है और वो उनका एक बहुत अच्छा दोस्त भी है
Watch More Video