सबको हंसाने वाले अभिनेता सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में निधन हो गया
उन्होंने होली के जश्न को लेकर ट्वीट भी किया था. होली मनाने के बाद वह दिल्ली में एक रोड ट्रिप पर थे. जहां कार में ही उन्हें हार्ट अटैक आ गया था.
कुछ सालों से कौशिक का वजन बढ़ रहा था. वह मोटापे की समस्या से पीड़ित थे.जो हार्ट अटैक का एक बड़ा रिस्क फैक्टर है
अनुपम खेर ने ट्विवटर पर लिखा, 'जानता हूँ “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!” पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूँगा,
अपने करियर में उन्होंने करीब 100 फिल्मों में काम किया था.
सतीश कौशिक ने हम आपके दिल में रहते हैं, मुझे कुछ कहना है, सलमान खान की फिल्म तेरे नाम, ढोल और बधाई हो बधाई जैसी फिल्में डायरेक्ट की थी
मिस्टर इंडिया, जाने भी दो यारों, दीवाना मस्ताना और उड़ता पंजाब जैसी फिल्मों में सतीश कौशिक की सबसे यादगार एक्टिंग देखने को मिली है
कुल नेटवर्- 50 करोड़ रुपये
सतीश की पत्नी शशि कौशिक और एक बेटी वंशिका है .
सतीश कौशिश का यूं अचानक दुनिया को अलविदा कह देना सदमें से भरा हुआ है, और उनके फैन काफी सदमे में हैं