विकास मालू पैसे नहीं चुका पा रहा था. इसी विवाद को लेकर उसने सतीश की हत्या कर दी
पुलिस ने विकास की पत्नी को बुलाया है लेकिन उन्होंने कहा कि जब तक इंस्पेक्टर विजय को नही हटायेंगें बयान नहीं देगी
जिस इंस्पेक्टर को सतीश कौशिक की मौत की जांच का जिम्मा सौंपा है. उस पर भी उनकी पत्नी ने आरोप लगाए हैं
बता दें कि महिला का अपने पति विकास मालू के साथ विवाद चल रहा है. उसने विकास मालू के खिलाफ रेप का मामला भी दर्ज कराया है
विकास मल्लू ने लिखा, "मैं चुप्पी तोड़ना चाहता हूं और कहना चाहता हूं कि एक ट्रैजडी हमेशा अचानक होती है
Next: जाने कितनी संपत्ति के थे मालिक सतीश कौशिश