SEBI ने
जारी किया IPO को लेकर नया फरमान, इस काम की time limit घटाकर 3 दिन कर दी
SEBI हमेशा बाजार पर निगरानी रखता है
और आवश्यकतानुसार शेयर मार्केट से जुड़े नियमों में बदलाव करता है। इस बार भी ऐसा ही देखने को मिला है।
SEBI ने बाजार के हित को ध्यान में रखते हुए एक और फरमान जारी किया है
पेशकश (IPO) बंद होने के बाद कंपनी के शेयर सूचीबद्ध होने में लगने वाले समय को कम करने का प्रस्ताव किया है
सेबी ने इस समयसीमा को छह दिन से घटाकर तीन दिन करने की बात कही है
बता दें कि इससे यानि समय सीमा में प्रस्तावित कमी से आईपीओ लाने वाले पक्ष और निवेशकों, दोनों को फायदा होगा
IPO लाने वाले पक्ष को जल्द पूंजी मिलेगी, जिससे व्यापार करने में आसानी होगी
इस व्यवस्था को 'टी+6' नाम दिया गया। इसमें 'टी' निर्गम बंद होने का दिन है। अब इसे टी+3 करने का प्रस्ताव है।
इसका उद्देश्य निदेशक मंडल में स्थायी तौर पर बने रहने के चलन को समाप्त करना है।
Watch Next Video