'इंडिया' नाम की शुरुआत इंड्यूस नाम की नदी से हुई है जो कि इंड्यूस वैली की घाटियों में बहा करती थी

भारत में हिंदी के बाद सबसे ज्यादा अंग्रेजी बोली जाती है

देश की पवित्र नगरी वाराणसी विश्व का सबसे पुराना शहर है।

विश्व की सबसे बड़ी रोड नेटवर्क भारत के ही पास है जो कि 1.9 मिलियन मील के हिस्से को आपस में जोड़ते हैं

साल 1986 तक भारत अकेला विश्व का देश था जहां अधिकारिक रूप से हीरा पाया जाता था।

दुनिया में सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत में है

दुनिया में सोना खरीदने के मामले में भारत सबसे आगे है

सांप और सीढ़ी का यह अनोखा खेल भी भारत में ही उत्‍पन्‍न हुआ था

विश्व की सबसे बड़ी डाक व्यवस्था केवल भारत के ही पास है

दुनिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट स्‍टेडियम हिमाचल प्रदेश में है. ये स्‍टेडियम समुद्र तल से 24 हजार मीटर उपर बना है

विश्वविद्यालय तक्षिला से पढ़े हुए हजारों छात्रों ने विश्व के कोने-कोने में देश की खुशबू फैलायी