जी20 के डिनर में राष्ट्रपति को 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' की जगह 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' लिखे जाने पर मचा बवाल

जी20 डिनर के कार्यक्रम में 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' की जगह 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' लिखे जाने पर NCP चीफ शरद पवार ने एतराज जताया है.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार (5 सितंबर) को कहा कि " किसी को भी देश का नाम बदलने का अधिकार नहीं है.  

 कोई भी देश का नाम नहीं बदल सकता." 

 कोई भी देश का कांग्रेस ने मंगलवार (5 सितंबर) को आरोप लगाया कि राज्यों के संघ पर मोदी सरकार हमला कर रही है.नाम नहीं बदल सकता." 

जिस इनविटेशन को लेकर बवाल मचा है, वो जी20 सम्मेलन के डिनर का कार्यक्रम है,  

जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत दुनिया भर के राष्ट्रपति और कई राष्ट्राध्यक्ष हिस्सा लेने वाले हैं. 

इस डिनर के इनविटेशन में 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' की जगह 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' लिखा गया है.

और ये ही बवाल का कारण आपकी की क्या राय क्या आप इस फैसले से सहमत है कमेंट में ज़रूर बताइये 

?