शिल्पा शेट्टी ने जिस कंपनी पर किया है इन्वेस्ट IPO के जरिए कमाएंगे मोटा पैसा 

Personal Care Brand Mamaearth की पैरेंट कंपनी Honasa Consumer Ltd ने IPO के लिए SEBI के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस अप्लाई किया है

 अगर आप IPO में पैसा लगाना की सोच रहें तो आपके लिए एक अच्छी खबर है Honasa Consumer Ltd IPO आ रहा है

इस IPO में 46.82 मिलियन शेयरों के लिए ऑफर-फॉर-सेल के जरिए पब्लिश होंगे

इसके अलावा, 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे।

Mamaearth शार्क टैंक फेम गजल अलघ की कंपनी है और वो ऑफर फॉर सेल में अपने 1 लाख शेयर्स बेचेंगी

इस कंपनी में शिल्पा शेट्टी की हिस्सेदारी है वो अपनी हिस्सेदारी बेचेंगी

Honasa Consumer IPO 10 रुपये के फेस वैल्यू के साथ BSE और NSE पर लिस्ट किया जाएगा 

ये कंपनी IPO से जुटाये जाने वाले रकम को कंपनी advertising के मद में 186 करोड़ रुपये खर्च करेगी

offer for sale.के तहत 46,819,635 करोड़ शेयर्स सेल करेंगे