जानिए Sidhu Moose Wala का लाइफ स्टाइल, नेट वर्थ, कार, आय, यूट्यूब चैनल के बारे में
मशहूर पंजाबी सिंगर और गीतकार सिद्धू मूस वाला अपने दमदार गानों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं
सिद्धू मूस वाला आज पंजाबी संगीत उद्योग का सबसे महंगा गायक माना जाता था
मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूस वाला आज लगभग 1.8 मिलियन डॉलर (12 करोड़ रुपये) की संपत्ति के मालिक हैं
सिद्धू मूस वाला एक लाइव शो के लिए 15 से 18 लाख और एक नाइट क्लब शो के लिए 5 लाख चार्ज करते हैं।
गाड़ियों की बात की जाए तो सिधु मूसे वाला के पास ब्लैक रंग की ‘Range Rover’, ‘Fortuner’, ‘Swift Desire’ जैसी कई लग्जरी गाड़ियाँ मौजूद हैं
सिधु मूसे वाला के पास मॉडिफाइड ‘HMT 5911’ और ‘FOrd 6600’ जैसे लाखों के ट्रैक्टर और ‘Royal Enfield’ जैसी बाइक भी मौजूद है
सिद्धू मूस वाला का एक YouTube चैनल भी है जिसका नाम ‘Sidhu Moose Wala’ है
खबरों के मुताबिक सिधु मूसे वाला औसत सालाना 60 से 70 लाख की कमाई काफी ज्यादा आसानी से कर लेते थे।
Watch More Stories