RBI की
रीकंस्ट्रक्शन स्कीम 2020 के तहत एसबीआई के नेतृत्व में बैंकों ने अरबों रुपये का निवेश किया था
इस समय बैंकों के पास यस बैंक के 1038 करोड़ शेयर हैं
जो कि 36 % हिस्सेदारी के बराबर है वर्तमान में यस बैंक में एसबीआई की 26 % हिस्सेदारी है
यस बैंक में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का 3 साल का लॉक इन पीरियड समाप्त हो गया है
एक्सिस बैंक, ICICI बैंक और IDFC फर्स्ट बैंक का लॉक इन पीरियड 13 मार्च 2023 को समाप्त होने वाला है।
अगर बैंक शेयरों की बिक्री का फैसला लेते हैं तो इसका भाव पर असर दिख सकता है
इसके साथ ही, AT1 बॉन्ड केस के चलते भी यह स्टॉक फोकस पर रहेगा।
पिछले 5 दिनों में इसके
शेयरों
में 7.52 फीसदी की गिरावट आ चुकी है
हमें उम्मीद है कि यस बैंक के शेयर की कीमतों में उतार-चढ़ाव बनी रहेगी। लॉक-इन पीरियड (शेयरों की बिक्री पर रोक) 13 मार्च 2023 को समाप्त होने वाला है
Watch IPO