Daily SIP ऑप्‍शन एक ऐसी सुविधा है, जिसमें निवेशकों को रोज अपनी पसंद की स्‍कीम में निवेश का मौका मिलता है

 खास बात यह है कि रोज 100 रुपये का निवेश इसके जरिए किया जा सकता है.

डेली SIP से निवेश की लागत को एवरेज करने और उनके निवेश पर बाजार की volatility के असर को कम करने में मदद मिलती है

डेली SIP 100 रुपये का निवेश एक निश्चित अवधि में अच्‍छा खासा फंड बन जाएगा

डेली SIP का ऑप्‍शन उन निवेशकों के लिए बेहतर है, जो म्‍यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं 

लेकिन उनके पास एकमुश्‍त अमाउंट नहीं है. उनके लिए अच्‍छा ऑप्‍शन है.

लागत एवरेज करने में मदद करता है निवेश में अनुशासन बनाए रखता है. निवेशकों को कम्‍पाउंडिग की पावर  का फायदा उठाने में मदद मिलती है.

SIP के फायदे 

कोई लॉक-इन पीरियड नहीं होता है. ऑटोमैटिक निवेश का ऑप्‍शन मिलता है

SIP के फायदे 

Daily SIP में निवेशकों को अलग-अलग म्यूचुअल फंड स्‍कीम्‍स और एसेट क्‍लास में अपने निवेश में डायवर्सिफाई का अवसर मिलता है

SIP के फायदे