Union Budget 2023 वित्तमंत्री द्वारा रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ का आवंटन किया गया

बजट के दिन आज शेयर बाजार में बनेगा पैसा या होगा नुकसान? जानें क्या कहते हैं पिछले 10 सालों के आंकड़े

 पिछले 10 सालों में केंद्र सरकार ने 2 अंतरिम बजट सहित कुल 12 बार बजट पेश किया है

 इन 12 में 6 मौकों पर शेयर बाजार बजट के दिन गिरा है। जबकि 6 बार यह बजट के दिन उठा है

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज को लोकसभा में यूनियन बजट 2023-24 पेश करेंगी ये बजट बहुत अहम है 

बजट के दिन सबसे ज्यादा प्रतिक्रिया 2021 में दी थी। जिसमे सेंसेक्स 2,314.84 अंक (5%) के भारी उछाल के साथ बंद हुआ था

निफ्टी भी उस दिन 646.60 अंक या 4.74% चढ़कर बंद हुआ था

पिछले 10 सालों में 2014 और 2019 में लोकसभा चुनाव के कारण 2 बार बजट पेश हुए हैं। 

पिछले 10 सालों में बजट का प्रदर्शन

28-02-2013- 2% गिरा 

17-02-2014 - 0.4% चढ़ा

10-07-2014 - 0.2% गिरा

28-02-2015 - 0.7% चढ़ा  

29-02-2016 - -0.6% गिरा

01-02-2017  - 1.8% चढ़ा 

पिछले 10 सालों में बजट का प्रदर्शन

05-07-2018- -0.2%  गिरा  

01-02-2019- 0.6%  चढ़ा  

05-07-2019- 1.1%  गिरा

01-02-2020- -2.5%  गिरा  

01-02-2021- 4.7%  चढ़ा

01-02-2021- 1.4%  चढ़ा  

01-02-2022- 2% चढ़ा