शेयर बाजार में कई कंपनियों के स्टॉक्स में बंपर तेजी देखने को मिल रही है। 

इस कंपनी के शेयर में पिछले 4 दिनों से लगातार अपर सर्किट देखने को मिल रहा है

कंपनी ने हाल ही में investors को बोनस शेयर देने का ऐलान किया है

इसके बाद से कंपनी के शेयरों में बंपर तेजी आई है 

 Jet infraventure Ltd  का अभी प्राइस 36.57 रुपए चल रहा है 

पिछले पांच दिनों में (Jet Infraventure Ltd) के शेयरों में 21.49 % का उछाल आ चुका है। 

पांच दिन पहले कंपनी के शेयर  28 रुपये की कीमत पर थे

Jet Infraventure Ltd के शेयरों को खरीदने की लोगो में होड़ लगी हुई है

कंपनी 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर एक शेयर बोनस के तौर पर eligible investors को देगी

 इस बोनस इश्यू की रेकॉर्ड डेट 21 अप्रैल 2023 है

जिन निवेशकों का नाम कंपनी के रेकॉर्ड बुक में 21 अप्रैल को रहेगा, उसे ही बोनस शेयर का लाभ मिलेगा