आपको यह जानकर हैरानी होगी कि मुगल हरम में हिन्दू महिलाएं भी रहती थीं.

आइये आपको बताते हैं मुगल हरम में हिन्दू महिलाओं के साथ कैसा व्यवहार किया जाता था.

हरम में रहने वाली महिलाओं की निगरानी के लिए किन्नरों को तैनात किया जाता था, न कि पुरुष सुरक्षाकर्मियों को

मुगल बादशाहों ने राजपूत और हिन्दू महिलाओं से निकाह किया था और उन्हें हरम में भी रखा था. 

हरखा बाई, हीर कुंवर, जगत गोसाईजैसी कई हिन्दू महिलाएं मुगल बादशाह की बेगम रही हैं.

यह भी कई बार सुनने को मिला है कि हरम में रहने वाली हरखा बाई अकबर की खास बेगमों में से थीं.

 हरखा बाई के लिए हरम में विशेष व्यवस्थाएं थीं. हरम में रहने वाली दूसरी महिलाएं हरखा बाई को सम्मान देती थीं

 उन्हें 'मरियम-उज़-ज़मानी' का दर्जा दिया जाता था

यानी हरम में हिन्दू महिलाओं के साथ भी वैसा ही व्यवहार होता था जैसा अन्य समुदाय की महिलाओं के साथ होता था.

मुगल बादशाह जो नंगा होकर दरबार लगाता था अपने बेटो-बेटियों की भी आंखे फोड़ दी निचे  देखे