टी20 वर्ल्ड कप छोटी दिवाली के दिन मिली धमाकेदार जीत भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतने के बराबर है
See More Story
भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया है
Paksitan's score Run- 159/8 Over - 20.0
India score Run - 160/6 Over 20.0
विराट ने 53 गेंद में 6 चौकों और 4 छक्कों के साथ 82 रन बना के भारत में दीवाली के जश्न की शुरुआत कर दी.
जितने के लिए 160 रन को पूरा करने मे भारतीय टीम की शुरुआत बहुत खराब थी
भारतीय टीम के 7 वे ओवर में 31 रन पर 4 बल्लेबाज़ आउट हो गए थे
राहुल और रोहित शर्मा चार चार रन बनाकर जबकि सूर्यकुमार यादव 15 और अक्षर पटेल दो रन बनाकर आउट हो गए थे.
विराट कोहली 4 विकेट से जितने के बाद अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और रोने लगे
विराट कोहली को रोता हुआ देख टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी रो पड़े
कोहली ने कहा,
‘यह अद्भुत माहौल है. आज के एहसास को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द
नहीं है.'
Watch More Story