पति ने पत्नी से छुपाकर रखे थे रजाई लाखो रुपए पत्नी ने धो दी रजाई फिर जो हुआ
एक महिला ने जब अपनी रजाई को साफ करके उसे बालकनी पर सुखाया, तभी नोटों की बारिश होने लगी.
इतने नोट गिरे की सब हैरान रह गए. कुछ पड़ोसी के घर में भी गिर गए.
इस दौरान वो सोच में पड़ गई कि भला रजाई में इतना पैसा कहां से आया.
इस मामले की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. मामला चीन के अनहुई प्रांत का है
महिला घर की सफाई कर रही थी. तभी रजाई को हवा लगाने के लिए बालकनी पर सुखाने ले गई.
इसी दौरान उसमें से पैसे निकलने लगे.इसका वीडियो देश के स्थानीय मीडिया प्लैटफॉर्म पर वायरल हो गया
महिला अपने पड़ोसी से कहती है, 'एक मिनट रुकिए, मैं नीचे आकर पैसे लेती हूं.
महिला ने बाद में बताया कि ये पैसे उसके पति ने रजाई के भीतर छिपाकर रखे थे
उसने 4400 डॉलर (करीब 3.59 लाख रुपये) रखे थे. पति ने बाद में ये बात कुबूल कर ली.
लोग अपनी अपनी राय दे रहे हैं.एक यूजर ने कहा, 'हजारों युआन उड़ते देख पत्नी के हाथ कांपने लगे होंगे
एक ने कहा, 'पत्नी एक देवी की तरह है, जिसने नोटों की बारिश कर दी.' हालांकि कई लोग उसके पति पर भी बरसे.
Watch Next Video