मोदी सरकार लेकर आ रही EXPORT CREDIT GUARANTEE CORPORATION OFF INDIA LIMITED कंपनी का IPO, जानिए डिटेल्स
ECGC ने दो दशक से सरकार को डिविडेंड का भुगतान किया है।
कंपनी का नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2021-22 में साल-दर-साल 90 प्रतिशत बढ़कर 875 करोड़ रुपये हो गया
इस IPO को सरकार एक्सपोर्ट मार्केट में उतार-चढ़ाव की वजह से अगले वित्त वर्ष तक टालने की योजना बना रही है।
रूस-यूक्रेन युद्ध और ग्लोबली केंद्रीय बैंकों द्वारा मौद्रिक नीति को सख्त करने की वजह से ECGC के वैल्युएशन पर निगेटिव प्रभाव पड़ सकता है
यही वजह है कि इस IPO योजना को कुछ समय के लिए टाल दिया जाएगा
केंद्र सरकार को कंपनी के आईपीओ से तगड़ा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है।
ECGC ने दो दशक से सरकार को डिविडेंड का भुगतान किया है
ECGC की भारत के निर्यात ऋण बीमा बाजार में 85 प्रतिशत हिस्सेदारी है
यह निर्यातकों को विदेशी खरीदारों द्वारा भुगतान न करने के जोखिमों के खिलाफ ऋण बीमा सेवाएं देती है।
फिलहाल केंद्र सरकार का फोकस आईडीबीआई बैंक, एनएमडीसी स्टील, शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी में अपनी हिस्सेदारी बेचने पर है