खालिस्तान का समर्थक और वारिस पंजाब दे  अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है

बता दें की अब तक अमृतपाल सिंह के खिलाफ 4 केस दर्ज हो चुके हैं,

मामूली से अमृतपाल के बेड़े से पुलिस अभी तक इंडेवर कार, एक ईसुजू और मर्सिडीज कार बरामद कर चुकी है

ये महंगी गाड़ियां उसने जिसके नाम पे कराई है वो आम लोग है। उनकी संपत्ति उस हिसाब से नहीं मिली है

उन लोगो की थोड़ी सी जमीन और संपत्ति मिली है जिससे इन का गुजारा करना भी मुश्किल है

अमृतपाल सिंह को विदेशों से फंडिंग हुई

हालॉकि अमृतपाल सिंह ने अपनी कुल संपत्ति  18.8 lakh रुपए बताई है 

जिसमे 2.8 lakh रुपए की movable property है और 16 lakh करोड़ रुपए की immovable property है. 

अमृतपाल सिंह की पत्नी NRI Kirandeep Kaur है इनकी शादी फरवरी में हुई है