हरियाणा के मशहूर गायक राजू पंजाबी का असली नाम ‘राजा कुमार’था।

राजू पंजाबी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब से अच्छी खासी कमाई करते थे

 राजू पंजाबी एक गाने के 10 से 15 लाख रुपये लेते थे

इतनी संपत्ति छोड़ गए राजू पंजाबी

 राजू पंजाबी की लगभग 498 करोड़ रुपये की संपत्ति है

हरियाणा की म्यूजिक इंडस्ट्री में राजू पंजाबी और सपना चौधरी की जोड़ी को लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जाता था। 

राजू पंजाबी को जॉन्डिस हुआ था। वे काला पीलिया नाम की बीमारी से पीड़ित थे।

इस वजह से उनके लीवर और फेफड़ों संक्रमित हो गए थे इनकी मौत से परिवार और फैंस सदमे में हैं

राजू पंजाबी के परिवार में उनकी पत्नी और तीन बेटियां हैं.

हिसार में ही आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.