मुगल सम्रराज्य कोई बहुत माहान सम्रराज्य नहीं बल्कि कुछ महा मुर्ख और महा अज्ञानी लोगों का शासन रहा हैं 

औरगंजेब मुगल सम्रराज्य का पहला मुर्ख था जिसने ऐसे नितीयों का निर्माण किया जो स्वयं उसके सर्वनाश का कारण बनीं।

मुगलो में सबसे ज़ालिम औरंगजेब था जिसने शासन करने के लिए अपने पिता शाहजहां को भी कैद करवा दिया था 

जब वह सिंहासन पर बैठा तब उसने जाजिया कर जो गैर मुस्लिमों को देना होता था  लागू कर दिया 

उसने अनेकों मंदिर तुड़वा दिए थे  इतना ही नहीं औरंगजेब ने सिख गुरु तेग बहादुर का सिर कलम करवाया वहीं उनके बच्चों को जिंदा ही दीवार में चुनवा दिया था

राजपुत ने इसके खिलाफ हथियार उठा लियें, पंजाब में सिखों से विद्रोह कर दिया और जाट और बुन्देले भी औरंगजेब से लोहा लेने को तैयार हो गये

औरंगजेब खुद सुन्नी था और वो शिया लोगो को खत्म करने के अभियान पर चल पडा ये अभियान उसे इतना भारी पडा कि

उन्हे अपने खाजाने खाली करने पडे औरंगजेब को अपने घर के चादी के बर्तन बेचने पडें। अंत में औरंगजेब मारा गाया

औरंगजेब ने हिन्दू धर्म के लोगों पर बहुत जुल्म किए जिसके कई  प्रमाण हमें इतिहास में मिलते हैं

ये लोग लाखों की संख्या में आक्रमण करते थे तो जीत जाते थे, और जाहिर है, ऐसी शक्ल और हालत के साथ इनसे किसी का बाल भी बांका ना हो पाता 

ये देखो, ये थे मुगल! शक्लें देखो इनकी, बहादुर शाह के बेटे देखो