वो मुगल बादशाह जिसने अपनी बेटी की शादी नहीं की और किन्नरों से करवाया यह काम 

एक मुगल बादशाह ऐसा भी था, जिसने अपनी अकड़ के चक्कर में अपनी बेटियों की शादी नहीं होने दी थी.

इतना ही नहीं उसने अपनी बेटियों की पहरीदारी भी किसी पुरुष को नहीं करने दी.

वह अपनी बेटियों की पहरेदारी किन्नरों से करवाता था

वो बादशाह कोई और नहीं बल्कि अकबर था अकबर की तीन बेटियां थीं और उसने इनमें से किसी एक की भी शादी नहीं करवाई थी

अकबर को किसी के आगे झुकना नागवार था. उसे झुकना बिल्कुल भी पसंद नहीं था. उसे इस बात का डर था कि अगर वह 

अपनी बेटियों की शादी करवाता है तो उसे दूल्हे के पिता के सामने अपना सिर झुकाना पड़ेगा. 

इसी कारण से अकबर ने अपनी बेटियों की शादी नहीं करवाई. उनको जिंदगीभर कुंवारा रखा

अकबर की बेटियों की रक्षा किन्नर करते थे. महल के दरवाजे पर किन्नरों को तैनात किया गया था

तो दोस्तों इतना पागल था ये अकबर बादशाह जिसने अपने मज़े क लिए अपनी बेटियों को बर्बाद कर दिया