जर्मनी पर मंदी का साया मॅंडराने लगा है
यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था जर्मनी के मंदी में होने की पुष्टि हो गई है
जिसके बाद दुनिया के बाजारों पर इसका असर देखने को मिला है।
यूरो तेजी से गिर गया था.वहीं डॉलर दो महीने के मुकाबले तेजी के साथ बढ़ रहा है
इसी वजह से दुनिया में बाकी करेंसी की तुलना में डॉलर मजबूत है।
संयुक्त राज्य अमेरिका को "
AAA
" डेट रेटिंग के नकारात्मक श्रेणी पर रखा है।
यह एक संभावित डाउनग्रेड के पहले की स्थिति है, जो अमेरिका में लोन की सीमा बढ़ाने के लिए सरकार और विपक्ष में असहमत होने की वजह से हुआ है
अमेरिकी डॉलर सूचकांक धीरे-धीरे यूरो के मुकाबले मजबूत हो रहा है
दुनिया के कई करेंसी में गिरावट देखने को मिली है
Watch Next Video