ये मैगनेटिक हिल्स लेह से करीब 30 किमी की दूरी पर है। मैगनेटिक हिल्स पर वाहन को गियर में डाले बिना ही खड़ा करने पर भी वह नीचे नहीं गिरता है
इंग्लैंड के हेफ़ील्ड के पास भी रिवर्स वॉटरफॉल हैं। यहां किंडर नदी से एक झरना बनता है जहां तेज़ हवा के झोंकों के कारण पानी ऊपर की ओर बहने लगता है
पूर्वी अमेरिका में 221.4 मीटर ऊंचा हूवर डैम में अपनी पानी की बोतल खोल कर पानी को हवा में फेकेगे तो पानी नीचे जाने की बजाय ऊपर की ओर चला जाता है
यदि आप यहां अपनी गाड़ी का इंजन बंद करके मात्र खड़ा कर दे, तो वह हवा में हल्का सा ऊपर उठ जाती है। यहां नदी भी उल्टी दिशा में बहती देख सकते है।
अमेरिका में स्पूक हिल एक ऐसी जगह है। जहां अगर आप अपनी कार पार्क कर देते हैं, तो यहां कार खुद-बा-खुद ढलान की विपरीत दिशा में खींची जाती है।
सांता क्रूज़ के निकट यह स्थान बस 150 फीट व्यास क्षेत्र में सिमटा हुआ है। आप लोगों को स्लोप पर चढ़ते हुए पा देख सकते हैं।
यहाँ 1950 में इस क्षेत्र में खोज कर रहे थे। जब वे इस स्थान पर पहुंचे तो सर्वेक्षकों के उपकरणों ने काम करना बंद कर दिया
यहाँ रोज़मर्रा के उपयोग होने वाले सभी भौतिक तथ्य उलट जाते हैं। यहां से गुज़रने वाले लोगो को अपने घोड़ों को इस क्षेत्र में लाना मना रहता हैं।