24 बार देने के बाद भी यह कंपनी फिर दे रही है धासु डिविडेंड क्या आपके पास भी है ये शेयर
FMCG Sector की बड़ी कंपनियों में से एक Britannia Industries की तरफ से डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का अनाउसमेंट हुआ है
ख़ुशी की बात ये है की कंपनी पिछले financial year में हर शेयर पर 5650% का डिविडेंड अपने qualified investors को दे चुकी है
और इस बार फिर ये डिविडेंड देने की तैयारी में है
इस कंपनी ने डिविडेंड के लिए 13 अप्रैल 2023 की तारीख को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है
कंपनी अपने इन्वेस्टर को इस बार कितना डिविडेंड देगी ये 4 अप्रैल को पता चल जायगा
पिछले 5 साल में इस कंपनी ने Britannia Industries ने इन्वेस्टर को 24 बार डिविडेंड दे चुकी है
पिछ्ले एक साल में यह स्टॉक 35.08% ऊप्पर गया है
शेयर बाजार में इसका 52 वीक हाई 4669.20 रुपये प्रति शेयर है और 52 वीक लो 3060.05 रुपये प्रति शेयर है
कंपनी का मार्केट कैप 101164 करोड़ रुपये का है
MOS Utility Limited IPO