200% देगी ये कंपनी 1 रुपये इक्विटी शेयर पर 2 रुपये का मिलेगा डिविडेंड
टाटा ग्रुप की पावर कंपनी को मार्च तिमाही में तगड़ा मुनाफा हुआ है
इस तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 48 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 939 करोड़ रुपये पहुंच गया
कंपनी प्रति शेयर 2 रुपये या 200 प्रतिशत डिविडेंड देने वाली है।
टाटा पावर का नेट प्रॉफिट भी FY 2021-22 में 2,156 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,810 करोड़ रुपये हो गया है
कंपनी का Revenue FY 2021-22 के 42,576 करोड़ रुपये से बढ़कर FY 2022-23 में 56,033 करोड़ रुपये हो गया
कंपनी के Investor मंडल ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त Financial Year के लिए Shareholders को एक रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर दो रुपये (200%) के Dividend की सिफारिश की है।