5 साल के लिए ये है बेस्ट फंड 10K के इन्वेस्ट ने बनाया 15 लाख अभी भी है मौका
स्मॉलकैप फंड्स में ताबड़तोड़ निवेश आ रहा है. इसकी वैल्युएशन अट्रैक्टिव है. जानिए 5 सालों की SIP के लिए कौन बेस्ट फंड है
SIP निवेश ऑल टाइम हाई- 14749 करोड़ रुपए का रहा
(Small Cap Funds) ने औसतन 15.39 % का रिटर्न दिया है
मिडकैप का रिटर्न 13.55 % और लार्जकैप का औसत रिटर्न 11.64 % रहा है
5 साल की अवधि में Quant Small Cap Fund ने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है
Quant Small Cap Fund में अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले हर महीने 10 हजार रुपए की SIP शुरू की होती तो आज उसका फंड करीब 15 लाख रुपए का होता
इन पांच सालों में निवेश की कुल राशि 6 लाख रुपए होती है. नेट रिटर्न 150 फीसदी का मिलता है.
म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है.निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें
डिस्क्लेमर:
डिस्क्लेमर:
Contact Before Investment