Dividend Stock: स्मॉल कैप कंपनी Goodluck India Ltd ने डिविडेंड देने का फैसला किया है

कंपनी qualified investors  को 100 % का डिविडेंड देगी

कंपनी qualified investors  को 100 % का डिविडेंड देगी

इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने अब रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है।

इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने अब रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है।

1986 से अब तक कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1146.26 करोड़ रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। 

कंपनी 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 2 रुपये का डिविडेंड देगी 

कंपनी योग्य  निवेशकों को 20 अप्रैल को डिविडेंड की राशि का भुगतान कर देगी। 

कंपनी के शेयरों में इस साल 11 प्रतिशत तक की बढ़त देखने को मिली है 

कंपनी का 52 वीक हाई 552 रुपये और 52 वीक लो 235.85 रुपये प्रति शेयर है।  

एक साल में इस स्मॉल कैप कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को 37 % से अधिक की तेजी देखने को मिली है