स्पेन की एक टीवी एक्ट्रेस ने सरोगेसी के माध्यम से अपने बेटे के बच्चे को जन्म दिया है।  

स्पेन की टीवी एक्ट्रेस एना ओब्रेगॉन ने सरोगेसी का इस्तेमाल करके अपने बेटे की आखिरी इच्छा पूरी की है.

दरअसल, एक्ट्रेस के बेटे की चाहत अपना बच्चा पैदा करने की थी, जिसे एना ने पूरा कर दिया है

8 वर्षीय स्पेनिश सेलेब्रिटी ने बताया कि उनके घर में हाल ही में एक बच्चे ने सरोगेसी से जन्म लिया

 जिसका बायोलॉजिकल संबंध उनके दिवंगत बेटे से है

बता दें कि एना के बेटे एलेस की मौत कैंसर की वजह से साल 2020 में हो गई थी

2020 में एलेस लेक्विओ की मौत से पहले उनके स्पर्म को न्यूयॉर्क में फ्रीज कर प्रिजर्व कर लिया गया था

एक्ट्रेस ने अपने बेटे के बच्चे के गर्भधारण की प्रक्रिया उस वक्त शुरू की, जब एलेस का निधन हो गया 

स्पेन में सरोगेसी गौरकानूनी है, लेकिन विदेश में पैदा हुए बच्चे को गोद लिया जा सकता है. 

सरोगेसी से हुई यह बेबी गर्ल न सिर्फ उनकी बेटी है, बल्कि उनकी पोती भी है.

एना ओब्रेगॉन ने कहा है की वो अपने बेटे की स्पर्म से एक और बच्चा करेगी क्युकी एलेस हमेशा से बड़ा परिवार चाहता था.

एना की एक किताब 19 अप्रैल को प्रकाशित होगी जिसमें सरोगेसी की कहानी बताई जाएगी.