Sterling Tools का नौ महीनों में नेट प्रॉफिट दोगुने से ज्यादा होने से शेयर में तगड़ी खरीदारी देखने को मिल रही है

दिलचस्प बात यह है कि स्टॉक मार्केट में भारी गिरावट के बीच Sterling Tools के शेयर में यह तेजी बनी हुई है 

 1 लाख बना दिए 3 लाख पिछले एक महीने में स्टर्लिंग टूल्स के शेयर में 42% की रैली आ चुकी है

पिछले छह महीने में 41%और एक साल में शेयर ने 104% का शानदार रिटर्न दिया है

किसी ने इस शेयर में लगभग नौ महीने पहले एक लाख रुपये लगाए होते तो उसकी रकम बढ़कर 3 लाख रुपये हो जाती। 

कंपनी स्टर्लिंग टूल्स गाड़ियों की फास्टनर बनाने वाली देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है 

ये इलेक्ट्रिक गाड़ियों को मोटर कंट्रोल यूनिट (MCU) सप्लाई करने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में यह शुमार है

MCU किसी ईवी का अहम पार्ट होता है इसमें पॉवर इलेक्ट्रॉनिक्स, मोटर कंट्रोल एल्गोरिदम और फर्मवेयर एक्सपर्टाइज के कांबिनेशन की जरूरत पड़ती है

कंपनी ने 2020 में इलेक्ट्रिक व्हीकल स्पेस में कदम रखा था और अब भारत सबसे बड़ी ई-टूव्हीलर एमसीयू सप्लायर्स में से एक है