बताया जाता है कि साजिद से शादी के बाद दिव्या अक्सर तनाव में रहती थीं

 इसी तनाव की वजह से उन्होंने शराब पीना शुरू कर दिया था

 जिस रात उनकी मौत हुई, उस रात भी वह शराब के नशे में थीं

बहुत छोटी उम्र में शादी और इतनी बड़ा मुकाम हासिल करना हर किसी के बस की बात नहीं होती 

दिव्या भारती बला की खूबसूरत थी इनकी खूबसूरती का मुकाबला पूरी इंडस्ट्री में आज भी कोई नहीं कर सकता 

दिव्या भारती वैसे तो चुलबुले मिजाज़ की थी लेकिन जबसे उनकी शादी हुई थी तबसे वो खोई खोई रहती थी

जिस रात उनका देहांत हुआ उस रात  भी वो पार्टी से अलग एके बालकनी में कुछ सोचने के लिए अलग बैठ गई थी

मानो कुछ बात उनको अंदर ही अंदर खाए जा रही हो 

उनके कई बार फिल्म सेट पर झगड़े हुए है और कई बार उनको बाथरूम में रोता हुआ भी पाया गया 

पर ऐसा क्या था जो उनको इतना दुखी रखता था ये बात आज भी राज है

और ये भी राज है की उस रात बालकनी से उन्होंने सुसाइट की थी या किसी ने उनको धक्का दिया था या फिर वो खुद ही गिरी थी